बढ़ती ठंड को देख प्रशासन को आया होश, अब जगह-जगह करवाई जाएगी अलाव की व्यवस्था

punjabkesari.in Saturday, Dec 14, 2019 - 03:39 PM (IST)

देहरादूनः पूरे उत्तराखंड के साथ साथ राजधानी देहरादून में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। जहां लोग ठंड से कांप रहे हैं वहीं जनपद देहरादून के जिलाधिकारी ने बढ़ती ठंड को देखते हुए अब आदेश जारी किए हैं कि सभी जगह पर अलाव जलाई जाए।

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा की पूरे जनपद के अंदर लगभग 45 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है। नगर निगम द्वारा 34 जगह पर अतिरिक्त अलाव जलाने का काम किया जाएगा जो कार्य शनिवार से शुरू किया जाएगा।

सर्दी की वजह से कहीं पर भी कोई जनहानि न हो इस पर विशेष ध्यान रखने के लिए समस्त क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। रात में भी दो तीन बार पेट्रोलिंग की जाएगी। जो खुले आसमान में मिलेंगे, उनको तुरंत रेन बसेरों में पहुंचाया जाएगा। महिलाओं के लिए भी रेन बसेरे की व्यवस्था की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static