बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक बच्ची की मौत, दो दर्जन यात्री घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 11:17 AM (IST)

कोटद्वारः उत्तराखंड में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। 

जानकारी के अनुसार, यह बस दुर्घटना शनिवार सुबह की है, जहां जीएमओयू लिमिटेड  की बस कोटद्वार आ रही थी। इसी बीच सतपुली से लगभग 5 किलोमीटर आग बस अनियंत्रित होकर 40 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है।


बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस थाने को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जितेंद्र चौहान पुलिस टीम और एसडीआरएफ के जवानों को लेकर मौके पर पहुंची। इस दौरान उन्होंने राहत बचाव कार्य कर घायलों को खाई से निकाल गया। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static