उत्तरकाशीः जिला सभागार में शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन, DM ने 32 शिकायतें की दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 06:09 PM (IST)

उत्तरकाशीः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिला सभागार में सोमवार को शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के द्वारा 32 शिकायतों का निवारण किया गया। 

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्रों से पहुंचे विभिन्न फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। इसके साथ ही शिविर में कुल 32 शिकायतें दर्ज हुई। इन शिकायतों में से काफी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य शिकायतों के निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिकायत निवारण शिविर में उपमुख्य चिकित्साधिकारी और जिला उद्यान अधिकारी के उपस्थित ना होने पर नाराजगी व्यक्त की और प्रतिकूल प्रविष्टि के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए। 

इसके साथ ही डीएम ने कहा कि बीपीएल परिवारों का सर्वेक्षण किया गया और यह पाया गया कि पात्र लाभार्थियों के पास गैस औप बिजली कनेक्शन नहीं हैं। उन्होंने इसकी रिपोर्ट पेश ना करने के कारण सभी खंड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। 
 

Nitika