इलाहाबाद बैंक में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 10:11 AM (IST)

देहरादून: घंटाघर के निकट इलाहाबाद बैंक की दूसरी मंजिल में आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया। गांधी जयंती के चलते बैंकों में अवकाश था। इलाहाबाद बैंक की दूसरी मंजिल से धुआं उठता देखकर आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड को दी गई।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी सीढ़ी लगाकर ऊपरी मंजिल तक पहुंचे व इसके बाद आग को बुझाया गया। दमकल कर्मियों के मुताबिक आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है। समय से आग पर काबू पाने के कारण ज्यादा नुक्सान नहीं हुआ।

फायर अधिकारी मंमगाई के अनुसार इलाहाबाद बैंक के यूपीएस कक्ष से शॉर्ट-सर्किट होने कारण यहां आग लग गई। अवकाश होने के कारण बैंक में न ग्राहक और न कर्मचारी थे अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। आग पर काबू पाने के लिए मिनी वाटर टैंकों का इस्तेमाल किया गया।