उत्तराखंड: टिहरी में घनसाली बाजार के नजदीक जंगलों में लगी आग

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 04:29 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगलों की आग विकराल होती जा रही है। मंगलवार को टिहरी जिले में घंसाली बाजार के पास जंगलों में आग अचानक भीषण आग गई। इस कारण स्थानीय लोगों को अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित जगह खोजनी पड़ी। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, पिछले 10 दिनों से टिहरी के जंगलों में रुक-रुककर आग सुलग रही है। आग अचानक तेज होने से आसपास के इलाकों में फैल गई। आग फैसने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने बचाव के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं चम्पावत में वनाग्नि डीएम आवास के पास तक पहुंच गई है। वन विभाग और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसके साथ ही रीठा साहिब जा रहे सिख श्रद्धालु आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। भिंगराडा के पास चीड़ के जंगलों में लगी आग सड़क के दोनों तरफ पहुंच गई, इससे 20 से अधिक श्रद्धालु आग के धुएं में फंस गए।
PunjabKesari
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वन विभाग मे फायर वाचर और आग बुझाने वालों की कमी है। बता दें कि अब तक चंपावत के 60 हेक्टेयर से अधिक के जंगल जलकर खाक हो चुके हैं। इससे वन संपदा के साथ जीव-जंतु भी आग की भेंट चढ़ रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static