बैसाखी पर्व पर हरकी पौड़ी सहित तमाम घाटों पर उमड़ा जनसैलाब, सीएम ने दी शुभकामनाएं

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 11:26 AM (IST)

हरिद्वारः आज बैसाखी के महापर्व पर सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार में स्नान के लिए उमड़ने शुरू हो गए हैं। इसी के चलते श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं सीएम रावत ने बैसाखी पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार स्थित हरकी पौड़ी सहित तमाम घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़े देखने को मिल रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में समृद्धि और खुशहाली आए, ईश्वर से ऐसी कामना करता हूं। बैसाखी परिश्रम के प्रतिफल और हर्षोल्लास का पर्व है। उन्होंने कहा कि नई फसल के कटने से जुड़ा यह पर्व हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परम्पराओं, लोक आस्था और समृद्धि का भी प्रतीक है।

हीं पुलिस ने सभी घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को 15 जोन और 40 सेक्टर में विभाजित कर अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। इसके साथ ही आज हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि स्नान से एक दिन पूर्व एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया।
 

Nitika