हरिद्वारः अमावस्या पर नारायणी शिला में दिखी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, श्रद्धापूर्वक  की गई पितरों की विदाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 05:13 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में मंगलवार को अमावस्या पर पिछले 16 दिनों से आए पितरों को श्रद्धापूर्वक विदा किया गया। इस दौरान हरिद्वार के प्रसिद्ध नारायणी शिला पर श्राद्ध करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली। 

जानकारी के अनुसार, नारायणी शिला के प्रमुख पुरोहित मनोज त्रिपाठी ने कहा कि 16 दिनों से अपने घरों में पधारे हुए पितृ मंगलवार को अपने पितृ लोक में वापस लौट जाएंगे। उन्होंने कहा कि पितृ विसर्जन अमावस्या का एक विशेष महत्व है। इसके साथ ही पुरोहित ने कहा कि जो लोग महालय पक्ष में किसी भी कारण से अपने पितरों का श्राद्ध नहीं कर पाए हैं, वह मंगलवार को नारायणी शिला पर पहुंचकर दान-पुण्य आदि करने से पितरों को प्रसन्न कर सकते हैं। 

बता दें कि पितृ विसर्जन अमावस्या सोमवार शाम से शुरू होकर मंगलवार सुबह तक रही। इसी के चलते दोनों दिन हरिद्वार के नारायणी शिला मंदिर में श्राद्ध और पितरों की पूजा करने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली। 
 

Nitika