योग नगरी ऋषिकेश में बन रहा शानदार Railway Station, रेल मंत्री ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 02:06 PM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड की योग नगरी ऋषिकेश में शानदार रेलवे स्टेशन बन रहा है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस स्टेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर सांझा की है, जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है।

रेल मंत्री ने लिखा कि 125 किलोमीटर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अधीन अपनी अलौकिक सुंदरता से मंत्रमुग्ध करता नव-निर्मित 'योग नगरी ऋषिकेश' रेलवे स्टेशन।  चारों तरफ सुंदर पहाड़ियों के बीच बने इस स्टेशन की अलौकिक सुंदरता ने मंत्रमुग्ध कर दिया है।

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने ट्वीटर अकाउंट से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन की तस्वीरें साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, 'ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन परियोजना के पहले स्टेशन, योगनगरी ऋषिकेश की पहली तस्वीरें साझा करते हुए अत्यंत हर्ष की अनुभूति हो रही है।

बता दें कि रेलवे ने 125 किलोमीटर ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना का काम तेज कर दिया है, जिसके 2024-25 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच बन रही इस रेलवे लाइन में कुल 12 रेलवे स्टेशन बनेंगे।

ये 12 स्टेशन- वीरभद्र, ऋषिकेश, शिवपुरी, ब्यास, देवप्रयाग, श्रीनगर, मलेथा, धारी देवी, घोलतीर, गौचर और कर्णप्रयाग है। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग के बीच 125 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जा रही है।

Nitika