उत्तराखंड में गिरता तापमान बना कहर, ठंड के कारण होटलकर्मी की हुई मौत

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 05:07 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से गिर रहा तापमान लोगों के लिए कहर बनकर बरस रहा है। कड़ाके की ठंड के कारण कुछ लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी देहरादून का है, जहां पर मंगलवार देर रात को एक होटलकर्मी राजू का शव मल्लीताल रिक्शा स्टैंड के पास पड़े होने की सूचना मिली। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं होटलकर्मी की मौत ठंड से होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले भी ठंड के कारण 3 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा 22 से 30 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। इसके साथ ही सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। लोगों की सुविधा के लिए जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

 

Nitika