हर की पौड़ी की सीढ़ियों पर मिला रहस्यमयी पदचिन्ह का निशान, हर कोई देखकर हो रहा हैरान

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 04:15 PM (IST)

 

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में स्थित हरकी पौड़ी की सीढ़ियों पर पदचिन्ह मिले हैं। इस रहस्यमयी तस्वीर के सामने आने के बाद से हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है। वहीं इस पदचिन्ह को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो रहा है।

दरअसल, गुरुवार सुबह जब तीर्थ पुरोहित हरकी पैड़ी के पास ब्रह्मकुंड के करीब पहुंचे तो उन्हें सीढ़ियों पर एक आकृति दिखाई दी। इसके बाद ध्यान से देखने पर पता चला की गंगा में डूबी सीढ़ियों पर एक पैर का निशान उभरा हुआ है। इस बीच कई लोगों ने पदचिन्ह को हाथ से मिटाने का प्रयास भी किया। लेकिन पदचिन्ह नहीं मिटा।

वहीं गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ को सूचना दी गई। उनका कहना है कि कई बार काई के ऊपर भी पदचिन्ह बन जाते हैं, लेकिन क्योंकि हरकी पैड़ी एक सिद्ध स्थान भी है। इसलिए पूरी जांच के बाद ही पदचिन्ह को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी। बता दें कि कुछ महीने पहले इसी जगह सीढ़ियों के पास एक शिला पर प्राचीन लिपि भी अंकित मिली थी। फिलहाल पुरातत्व विभाग लिपि की जांच कर रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static