नैनीतालः नैनीझील में समाया लोअर मॉल रोड का एक हिस्सा, आवागमन हुआ बाधित

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 02:54 PM (IST)

नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में शनिवार को लोअर मालरोड का एक हिस्सा नैनीझील में बह गया। इस घटना से किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

आवागमन पूरी तरह से बाधित
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ सालों से लोअर मालरोड पर दरारें पड़नी शुरू हो गई। इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के बाद भूस्खलन के चलते दरारें बढ़नी शुरू हो गई थी। मालरोड पर दरारों को बढ़ता देख लोनिवि के द्वारा दरारों को भरने का काम शुरू कर दिया गया था। इसी बीच शनिवार शाम लोअर मालरोड पर सड़क का 25 मीटर हिस्सा टूट कर नैनीझील में समा गया। इससे लोअर मालरोड पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। 

हादसे में कोई हताहत नहीं 
बता दें कि इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं लोअर मालरोड के बाद अब अपर मालरोड पर भी खतरा मंडराने लगा है। मालरोड पर खतरा होने के बावजूद भी जिला प्रशासन के द्वारा आवागमन को रोकने के निर्देश नहीं दिए गए। इससे प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। 

Nitika