डेंगू के बाद अब देहरादून में स्वाइन फ्लू ने पसारे पैर, एक मरीज में पाए गए लक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 05:41 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अभी डेंगू का कहर थमने का नाम ही ले रहा था कि अब स्वाइन फ्लू ने भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। वहीं एक मरीज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी देहरादून का है, जहां पर एक 49 वर्षीय मरीज की अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। वहीं राजधानी में डेंगू के साथ-साथ स्वाइन फ्लू के दस्तक देने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वाइन फ्लू के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी अस्पतालों को कहा गया है कि वे अपने अपने स्तर से इस तरह के लक्षणों वाले मरीजों की जांच कराएं, ताकि समय रहते स्वाइन फ्लू की रोकथाम की जा सके।


 

Nitika