चंपावतः गर्भवती महिला ने सड़क किनारे दिया नवजात को जन्म, दोनों जच्चा-बच्चा सुरक्षित

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 11:26 AM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड में 90 किमी. दूर से आई एक गर्भवती महिला ने सड़क किनारे नवजात को जन्म दिया। इसके बाद आनन-फानन में जच्चा बच्चा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है।

जानकारी के अनुसार, मामला चंपावत जिले का है, जहां पर दूरस्थ गांव वैला से आई एक रेनू देवी नाम की गर्भवती महिला के रात को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसी बीच परिजनों के द्वारा उसे पैदल ही अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी बीच जिला अस्पताल से 500 मीटर दूर गर्भवती महिला ने सड़क किनारे ही नवजात को जन्म दे दिया।

वहीं आसपास के लोगों ने 108 पर फोन कर तत्काल एंबुलेंस बुलाकर जच्चा-बच्चा को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई है। बता दें कि रेनू देवी की यह तीसरी डिलीवरी थी। परिजनों के द्वारा अस्पाताल में रेनु देवी की अल्ट्रासाउंड करवाई गई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने जांच कर 6 मई को डिलीवरी की तारीख दी थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static