आज ही के दिन केदारनाथ में आई थी भीषण आपदा, त्रासदी के उस मंजर को बीत गए पूरे 7 साल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 11:45 AM (IST)

 

रुद्रप्रयागः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि आज ही के दिन केदारनाथ में भीषण आपदा आई थी, जिसमें कई श्रद्धालुओं ने अपने प्राण गंवाए, त्रासदी के उस मंजर को पूरे 7 साल बीत गए हैं।

इस आपदा में कई श्रद्धालुओं ने गंवाए थे अपने प्राण
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि इन वर्षों में मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण किया गया। दिव्य और भव्य केदारपुरी का नया स्वरूप आज हम सभी के सामने है। उन्होंने कहा कि आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मैं बाबा केदार से प्रार्थना करता हूं।

कोरोना ने उन जख्मों को कुदेरने का किया काम
बता दें कि 16-17 जून 2013 की वह भीषण आपदा शायद ही किसी के जहन से मिट पाई हो। हजारों लोगों को कालकलवित करने वाली उस आपदा के जख्म अब धीरे-धीरे भर ही रहे थे कि कोरोना ने उन जख्मों को फिर से कुरेदने का काम किया है। कोरोना के कारण देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 30 जून तक यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static