हेमकुंड साहिब में बिछी बर्फ की मोटी चादर, तस्वीरों में देखें गुरुद्वारे का अद्भुत नजारा

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 06:16 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हेमकुंड साहिब में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। इसका अद्भुत नजारा आप तस्वीरों में देख सकते हैं। वहीं लॉकडाउन के कारण अभी हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की कोई निश्चित नहीं हो पाई है।
PunjabKesari
हेमकुंड ट्रस्ट के प्रबंधक सेवा सिंह ने हाल ही में हेमकुंड साहिब का जायजा लिया। उनका कहना है कि धाम में अभी भी 12 फीट तक बर्फ जमी हुई है। आस्था पथ पर कई जगह लगभग 20 फीट तक ऊंचे हिमखंड पसरे हैं। वहीं 25 अप्रैल से हेमकुंड आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम शुरू किया जाना भी प्रस्तावित था लेकिन लॉकडाउन के कारण ये काम नहीं हो पाया है। इसके चलते एक जून को कपाट खोलने की तिथि स्थगित कर दी गई।
PunjabKesari
बता दें कि बर्फ अधिक होने के कारण सेना के जवानों के साथ ही गुरुद्वारे के सेवादार भी बर्फ हटाने के लिए गोविंदघाट नहीं पहुंच पा रहे हैं।
PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static