मकर संक्रांति के अवसर पर खुले आदि बद्रीनाथ धाम के कपाट, भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 12:31 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित आदि बद्रीनाथ धाम के कपाट मकर संक्रांति के अवसर पर खोल दिए गए हैं। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान आदि बद्री के दर्शन किए।

जानकारी के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन ब्रह्मबेला में 4 बजकर 30 मिनट पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आदिबद्रीनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के बाद मंदिर प्रांगण में श्री गणेश महा पुराण और एक सप्ताह का महाभिषेक समारोह का आयोजन किया गया।

वहीं मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल ने बताया कि पौष महीने में पौराणिक परंपराओं और मान्यताओं के अन्तर्गत मंदिर के कपाट एक महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं। इस एक महीने में मंदिर में देव पूजाएं आयोजित होती है।

Nitika