उत्तराखंड के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में 12 साल बाद ABVP को मिली करारी हार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 10:53 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले पीजी डिग्री कॉलेज डीएवी देहरादून में पूरे 12 साल बाद एबीवीपी (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) प्रत्याशी छात्र संघ चुनाव हार गए। इतना ही नहीं राज्य के अधिकांश डिग्री कॉलेज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, राज्य के सभी डिग्री कॉलेज में सोमवार को छात्र परिषद के चुनाव हुए। दोपहर बाद लगभग 1 बजे तक मतदान के बाद मतगणना हुई। डीएवी देहरादून में एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सागर तोमर को बागी प्रत्याशी ने जबरदस्त शिकस्त दी है। बागी और निर्दलीय प्रत्याशी निखिल शर्मा को 1736 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय छात्र कांग्रेस (एनएसयूआई) के हिमांशु रावत को 1075 मत पड़े। जबकि, एबीवीपी प्रत्याशी सागर तोमर 937 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं डीबीएस और एमकेपी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा रहा, जबकि एसजीआरआर पीजी कॉलेज और रायपुर डिग्री कॉलेज में निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी। इसके साथ ही डीएवी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष निखिल शर्मा (निर्दलीय), सचिव नीरज चौहान (सत्यम-शिवम ग्रुप) डीबीएस पीजी कॉलेज में अध्यक्ष मोहन प्रसाद (एबीवीपी), सचिव केशव प्रसाद (आर्यन ग्रुप), एमकेपी कॉलेज में मनीषा राणा (एबीवीपी) अध्यक्ष और अंकिता जगूड़ी (एबीवीपी) सचिव घोषित हुई।

बता दें कि एसजीआरआर कॉलेज में अध्यक्ष शुभम बंसल (सक्षम ग्रुप) और सचिव विश्वनाथ रमन बड़ाकोटी भी इसी ग्रुप से चुनाव जीते हैं। जबकि रॉयपुर डिग्री कॉलेज में तानिया कौशिक (निर्दलीय) अध्यक्ष और एकता कुकरेती (निर्दलीय) विजयी घोषित हुई हैं।
 

Nitika