कोरोना मरीजों ने किया प्रदर्शन, कहा- COVID केंद्र में नहीं मिल रही भोजन की उचित व्यवस्था

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 06:03 PM (IST)

 

उधमसिंह नगरः कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर संक्रमित मरीजों को भोजन की उचित व्यवस्था नहीं मिल पा रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला उधमसिंह नगर के पंतनगर इलाके का है, जहां पर एक कोविड केयर सेंटर में मरीजों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हेें भोजन की उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है। साथ ही उन्होंने आवास की कमी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। मरीजों ने कहा कि हममें से कुछ को खटीमा से यहां स्थानांतरित किया गया था। हमें न तो उचित भोजन मिलता है और न ही बाथरूम की सुविधा मिल रही है।
PunjabKesari
वहीं इस मामले में उधमसिंह नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि भोजन और आवास के मुद्दों को हल किया गया है। यहां कुछ मामले हैं, जहां बच्चे परिवारों के साथ रह रहे हैं क्योंकि उनके पास उन्हें दूर रखने की सुविधा नहीं थी। उनके लिए होम क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static