'आचार्य बालकृष्ण बन सकते हैं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर'

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 01:59 PM (IST)

लखनऊः योग गुरु स्वामी रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण की पिछले दिनों तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। जिसके चलते उनका हाल चाल जाननेे के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी उनके पतंजलि योगपीठ हरिद्वार पहुंचे।

इस दौरान आचार्य बालकृष्ण से मुलाकात करने के बाद महंत नरेंद्र गिरी ने बताया कि निरंजनी अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा हुई है, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। नरेंद्र गिरी के मुताबिक अखाड़ों में धर्म के प्रचार प्रसार के लिए महामंडलेश्वर बनाए जाने की परंपरा है।

उन्होंने बताया कि कुंभ के दौरान या शुभ मुहूर्त में पट्टा अभिषेक कर साधु-संतों की मौजूदगी में महामंडलेश्वर की पदवी दी जाती है। इस दौरान अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने योग गुरु स्वामी रामदेव से मुलाकात की।

Tamanna Bhardwaj