आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना की दवाई बनाने के दावे को नकारा, कही ये बात

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 02:19 PM (IST)

 

हरिद्वारः पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कोरोना दवाई बनाने के दावे को नकारा है। साथ ही कहा कि हमने कभी यह दावा नहीं किया कि हमने कोरोना की दवाई बनाई है।

हमने एडवांस स्तर पर बनाया मिश्रण
आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमने तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा का एडवांस स्तर पर मिश्रण बनाया और वह जब कोरोना के मरीजों पर क्लीनिकल ट्राई किया गया तो उससे कोरोना के मरीज ठीक हुए। हमने न कोई दावा किया न प्रचार और न किसी जगह विज्ञापन दिया कि हम कोरोना की दवाई बना रहे हैं।

हमने जिस चीज का लाइसेंस लिया, वही बनाया
महामंत्री ने कहा कि हमने इम्यूनिटी बूस्टर के लिए लाइसेंस दिया है और उसी के लिए यह बनाया है। हमारे खिलाफ षड्यंत्र किया गया। आयुष मंत्रालय यही कहेगा कि इसका क्लीनिकल ट्रायल दोबारा करो तो वह हम करने को तैयार हैं। हमने जिस चीज का लाइसेंस लिया वही तो हम बनाएंगे और हमने ऐसा ही किया।

एक षडयंत्र के तहत फैलाया गया भ्रम
वहीं आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत भ्रम फैलाया गया। हमने दुनिया के सामने अपनी इन दवाइयों का क्लीनिकल टेस्ट का परिणाम रखा। उन्होंने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल का नीम यूनिवर्सिटी ने खंडन नहीं किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static