PM मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बाबा रामदेव के स्थान पर शामिल होंगे आचार्य बालकृष्ण

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 04:04 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा कि देश में प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर से मोदी सरकार बन चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 जून को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में आचार्य बालकृष्ण शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार, बाबा रामदेव ने कहा कि साल 2014 में भी पतंजलि की ओर से आचार्य बालकृष्ण ही शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। इस बार भी वह उनके स्थान पर इस समारोह में शामिल होने जाएंगे। योगगुरु ने कहा कि मोदी सरकार को अब जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना चाहिए। इस कानून को किसी भी दल और मजहब के साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से पीओके को भी वापिस लेने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए। 

बाबा रामदेव का विपक्ष पर हमला 
वहीं बाबा रामदेव ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि मोदी को कोसने के स्थान पर योग करें और गायत्री मंत्र का जाप करने की भी सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष को पतंजलि आकर अनुलोम-विलोम करने का भी निमंत्रण दिया। बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश ही नहीं विदेश से भी कई गणमान्य लोगों के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Nitika