एडीजी ने जारी किए आदेश, निजी वाहनों पर नेम प्लेट लगाने पर होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 06:57 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड अॉर्डर अशोक कुमार ने गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के डीआईजी को पत्र भेजकर सभी जिलों में ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, एडीजी ने आदेश में कहा है कि जिन निजी वाहनों पर विभाग या पदनाम से जुड़े नेम प्लेट लगे हुए हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। एडीजी ने कहा कि यह अभियान सभी जिलों में एक मई से अनिवार्य रूप से चलाते हुए ऐसे वाहनों पर एमवी एक्ट के अन्तर्गत सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निजी वाहनों पर विभाग या पदनाम लिखवाने को प्रतिबंधित करने के बाद भी लोग अपने रुतबे को दिखाने के लिए नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static