उत्तराखंड में वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना चालकों को पड़ेगा भारी, होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 05:06 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड पुलिस वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वालों और दुपहिया वाहन पर 3 सवारियां लेकर चलने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी।

जानकारी के अनुसार, राज्य में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी जिलों में आगामी 1 सितम्बर से 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ऐसे वाहन चालकों के चालान काट जाएंगे और वाहन जब्त किए जाएंगे।

वहीं यातायात के पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने और दो पहिया वाहनों पर 3 सवारी बैठाने से सड़क हादसे का खतरा बढ़ जाता है और ऐसा करके वाहन चालक अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं।

बता दें कि सभी जिलों के प्रभारियों को ऐसे वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static