ऊधमसिंह नगरः आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सतर्क, सरकारी संपत्ति से हटाए जा रहे होर्डिंग

punjabkesari.in Tuesday, Mar 12, 2019 - 10:04 AM (IST)

ऊधमसिंह नगरः 2019 के लोकसभा चुनावों का बिगुल बज गया है। चुनावों के लिए तारीखों की घोषणा होने के साथ ही देश में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी के चलते राज्य में प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है।

जानकारी के अनुसार, ऊधमसिंह नगर में चुनावों को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। इसके साथ ही काशीपुर के एसडीएम हिमांशु खुराना ने पुलिस बल के साथ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। वहीं राज्य में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। इसके साथ ही सरकारी संपत्ति पर लगे होर्डिंग को हटाने की कार्रवाई की जी रही है।

बता दें कि चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही चुनाव के दौरान हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static