हरिद्वारः कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर जल पुलिस और SDRF की टीम तैनात

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 06:26 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की धूम देखने को मिल रही है। इसी के चलते प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ के जवानों के द्वारा रविवार को हरिद्वार में गंगा नदी में डूबने से 1 कांवरियां को बचाया गया। हरिद्वार के एसएसपी का कहना है कि हमने ऐसे बिंदु चिन्हित किए हैं जहां 'कांवरियों' की निगरानी के लिए 'जल पुलिस' और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। एसएसपी ने बताया कि अभी तक 6 'कांवरियों' को बचाया गया है। इसके साथ ही सावधानी बोर्ड भी लगाए गए हैं।
PunjabKesari
बता दें कि हरिद्वार के जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 23 से 30 जुलाई तक जनपद के सभी शिक्षण संस्थान, शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि निर्देशों का पालन ना करने पर संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static