हरिद्वारः कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन सतर्क, चप्पे-चप्पे पर जल पुलिस और SDRF की टीम तैनात

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 06:26 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की धूम देखने को मिल रही है। इसी के चलते प्रशासन भी सतर्क दिखाई दे रहा है। प्रशासन के द्वारा कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।

जानकारी के अनुसार, एसडीआरएफ के जवानों के द्वारा रविवार को हरिद्वार में गंगा नदी में डूबने से 1 कांवरियां को बचाया गया। हरिद्वार के एसएसपी का कहना है कि हमने ऐसे बिंदु चिन्हित किए हैं जहां 'कांवरियों' की निगरानी के लिए 'जल पुलिस' और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। एसएसपी ने बताया कि अभी तक 6 'कांवरियों' को बचाया गया है। इसके साथ ही सावधानी बोर्ड भी लगाए गए हैं।

बता दें कि हरिद्वार के जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 23 से 30 जुलाई तक जनपद के सभी शिक्षण संस्थान, शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालय, संस्कृत विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि निर्देशों का पालन ना करने पर संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Nitika