लोकसभा चुनावों को लेकर प्रशासन सतर्क, पुलिस के द्वारा बॉर्डर पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 10:54 AM (IST)

उधमसिंह नगरः उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोकसभा चुनाव करवाए जा रहे हैं। इसी के चलते पुलिस सतर्क दिखाई दे रही है। दोनों राज्यों की पुलिस के द्वारा अपने-अपने राज्यों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों में मंगलवार को लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के चुनाव संपन्न हुए। प्रशासन के द्वारा चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए 2 दिन पहले से ही बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

वहीं पुलिस के द्वारा दोनों तरफ से आ रहे चार पहिया वाहनों से लेकर रोडवेज बसों तक की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस के हाथ चुनावों को प्रभावित करने वाली किसी भी तरह की कोई सामग्री नहीं लगी। बता दें कि मंगलवार को कई राज्यों में लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण के चुनाव निष्पक्ष ढंग से संपन्न हुए।

 

Nitika