चुनाव के बाद रुके हुए विकासकार्यो को शुरू करने में जुटा प्रशासन, DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 05:08 PM (IST)

 

अल्मोड़ाः उत्तराखंड में चुनाव खत्म होने के बाद रुके हुए विकासकार्यो को शुरू करने के लिए जिला प्रशासन जुट गया है। शहरी विकास की विभिन्न योजनाओं को लेकर अल्मोड़ा के जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने जिले के नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की।

डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओ के लक्ष्यों को तय समय के अन्तर्गत पूर्ण किया जाए और पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ अवश्य दिलाया जाए, जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना सहित स्वच्छ भारत मिशन के तहत अचार संहिता से पहले से शुरू कार्यो को फिर से शुरू कर उन्हें जल्द से जल्द खत्म करने के निर्देश दिए गए।

Content Writer

Nitika