लोकतंत्र के महापर्व पर प्रशासन के आला अधिकारियों ने डाला मतदान, जनता से की वोट देने की अपील

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 04:43 PM (IST)

हल्द्वानीः लोकतंत्र के महापर्व पर उत्तराखंड के नैनीताल जिले में प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान हल्द्वानी के खालसा इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, एसएसपी सुनील कुमार मीणा और सीडीओ विनीत कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

जानकारी के अनुसार, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने मतदान कर जनता से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में आकर मतदान करें और अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। इसके साथ ही एसएसपी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर खुशी जताई और कहा कि आम जनता को अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि यह लोकतंत्र का महापर्व है और देश की जनता की हिस्सेदारी इसमें सबसे अहम है।

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सारे नैनीताल जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। इसके साथ ही जहां पर ईवीएम खराब होने की सूचना थी, उसे सुचारू कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static