राष्ट्रपति दौरे को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, डीएम और एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा

punjabkesari.in Friday, Oct 26, 2018 - 06:47 PM (IST)

देहरादूनः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 3 अक्टूबर को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। इसी  के चलते प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी एस मुरुगेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऋषिकेश एम्स पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। 

जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति के दौरे से पहले डीएम और एम्स प्रशासन ने मिलकर कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने को लेकर योजना बनाई। इस दौरान डीएम ने बताया कि राष्ट्रपति 3 अक्टूबर को ऋषिकेश एम्स पहुंचेंगे। इसी के चलते सुरक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। वहीं एस मुरुगेशन ने बताया कि राष्ट्रपति के सेफ हाउस की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। 

वहीं एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं ताकि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक ना हो। एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे से पहले पुलिस की टीम के साथ मिनट टू मिनट रिहर्सल किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static