प्रशासन की बड़ी कार्रवाईः प्रदूषण नियंत्रण मानक पूरे न करने पर हरिद्वार की 7 फैक्ट्रियों को किया सील

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 05:34 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में प्रदूषण मानक पूरा ना होने पर प्रशासन के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावक के निर्देश पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों 7 फैक्ट्रियां को सील किया गया।

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार डीएम की अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने यह कार्रवाई की। प्रदूषण नियंत्रण के विभिन्न मानकों का अनुपालन नहीं होने के कारण इन फैक्ट्रियों को सील किया गया है।
 

Nitika