चालान मिशन के दौरान वाहनों की अवैध पार्किंग पर प्रशासन सख्त

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 04:15 PM (IST)

नैनीताल(भूपेन्द्र रावत): पुलिस और जिला प्रशासन ने चालान मिशन के दौरान उत्तराखंड उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार नगर में सड़कों पर अवैध रूप से पार्क की गई गाड़ियों के चालान किए। 

प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने चालान मिशन के दौरान वीआईपी समेत एक हाईकोर्ट के अधिवक्ता और केन्द्रीय मंत्री के पीए की गाड़ी का भी चालान किया। प्रशासन का मानना है कि इस अभियान से आने वाले समय में शहर में लगने वाले जाम से लोगो को राहत मिलेगी और ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार आएगा। 

एडीएम हरवीर सिंह ने बताया कि जो टैक्सी व प्राइवेट गाड़िया अवैध रूप से सड़कों पर खड़ी की गई है उन गाड़ियों का चालान किया जा रहा है।