उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 अफसरों का किया तबादला

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2019 - 11:14 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में गुरुवार को प्रशाासन ने 11 अफसरों का तबादला किया है। जिसमें चार आईएएस और सात पीसीएस अफसर शामिल हैं। अफसरों ने तबादले की सूची इस क्रम में हैंः

  • राम विलास यादव को अपर सचिव ग्राम्य विकास, समाज कल्याण, कृषि, आयुक्त ग्राम्य विकास के साथ साथ उद्यान विभाग का प्रभार भी दे दिया है।
  • अपर सचिव अतुल कुमार से सिंचाई और लघु सिंचाई का प्रभार हटा दिया है, अब वे केवल पुनर्गठन विभाग देखेंगे।
  • अपर सचिव पर्यटन, संस्कृति, धर्मस्व, नागरिक उड्डयन और अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद सोनिका से एसीईओ उकाडा का चार्ज हटा दिया है।
  • संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की नितिका खंडेलवाल का तबादला कर उन्हें मुख्य विकास अधिकारी टिहरी तथा अपर निदेशक पुनर्वास का प्रभार दे दिया है।
  • PCS अधिकारियों में सीडीओ टिहरी आशीष भटगांई का तबादला एसीईओ उकाडा तथा निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के पद पर किया है।
  • नरेंद्र सिंह से निदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून का प्रभार हटाकर मुख्य नगर अधिकारी ऋषिकेश के पद पर स्थानांतरित किया है।
  • मुख्य नगर अधिकारी ऋषिकेश चतर सिंह चौहान का तबादला कर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी भेजा गया है।
  • उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार से उप निदेशक जीएमवीएन का अतिरिक्त प्रभार हटा दिया है।
  • विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ऊधमसिंहनगर नरेंद्र चंद्र को डिप्टी कलेक्टर ऊधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
  • अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिहरी विशेष क्षेत्र पर्यटन विकास प्राधिकरण के पद से हटा कर उनको डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर तैनात कर दिया है।
  • डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी सुधीर कुमार को डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग के पद पर स्थानांतरित किया है।



 

prachi