उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए जारी किया परामर्श

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2022 - 04:52 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने चार धाम तीर्थयात्रियों के लिए एक परामर्श जारी करके कहा कि वे हिमालय के मंदिरों की कठिन यात्रा शुरू करने से पहले अपना चिकित्सकीय परीक्षण करवा लें।

स्वास्थ्य सचिव राधिका झा द्वारा एक समीक्षा बैठक में परामर्श जारी किया गया। 3 मई को यात्रा शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर मंदिरों के रास्ते में दिल का दौरा पड़ने से 18 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जिसके मद्देनजर यह परामर्श जारी किया गया है।

वहीं राधिका झा ने बैठक में कहा, “तीर्थयात्रियों, विशेष रूप से पहले कोविड-19 की चपेट में आ चुके बुजुर्ग या जो रक्तचाप और उच्च मधुमेह से पीड़ित हैं, उन्हें विशेष रूप से हिमालय के मंदिरों की पैदल यात्रा पर जाने से पहले खुद की जांच करवानी चाहिए।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static