अगस्त्यमुनि महाविद्यालय के रोवर्स-रेंजर्स ने पौधारोपण कर मनाया हरेला

punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 04:11 PM (IST)

 

देहरादूनः राजकीय स्नातकोतर महाव्देयालय अगस्त्यमुनि की प्राचार्या प्रो. पुष्पा नेगी जी के संरक्षण व रोवर्स-रेंजर्स प्रभारी डॉ. अखिलेश्वर द्विवेदी व चंद्रकला नेगी जी के नेतृत्व में रोवर्स-रेंजर्स के छात्र-छात्राओं ने हरेला पर्व पर पौधारोपण का कार्य अपने-अपने निकटवर्ती क्षेत्रों में किया।
PunjabKesari
उक्त पौधारोपण कार्य में रोवर्स- दीपचंद, हैप्पी, धर्मेंद्र, जितेंद्र, प्रवीण तथा रेंजर्स अंकिता, सोनाली, ज्योति और अमीषा ने सहर्ष योगदान दिया। उक्त कार्य हेतु महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पुष्पा नेगी जी छात्र-छात्राओं की सराहना की एवं हरेला पर्व की शुभकामानाएं दी।
PunjabKesari
प्राचार्या ने बताया कि हरेला पर्व का तात्पर्य हरियाली से है। हमारे पूर्वजों ने प्रकृति के संरक्षण के उद्देश्य से हरेला पर्व की बुनियाद रखी है, जिससे आने वाली पीढ़ी इस त्योहार की परंपरा के माध्यम से प्रकृति का संरक्षण करती रहे क्योंकि यदि वनस्पतियां जीवित रहेगी तभी मानव समुदाय का जीवन खुशहाली से परिपूर्ण रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

static