विभागीय एकीकरण पर कृषि मंत्री ने कहा - विभाग के निर्माण से विकास कार्यों में आएगी तेजी

punjabkesari.in Friday, Mar 23, 2018 - 06:58 PM (IST)

गैरसैंण(कुलदीप रावत): उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की कार्रवाई के दौरान प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा कृषि मंत्री सुबोध उनियाल से विभागीय एकीकरण को लेकर सवाल पूछा गया। 

इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि विभागीय एकीकरण करने का लक्ष्य भाजपा सरकार ने इसलिए किया है कि नई तकनीक और खोज के आधार पर विभाग का निर्माण होगा तो विकास कार्यों में तेजी आएगी। 

इसके अतिरिक्त सुबोध उनियाल ने कहा कि जैविक राज्य के तौर पर और कृषि के क्षेत्र में जितना विकास होगा, उतना ही असर पलायन को रोकने में भी होगा।    
 

Punjab Kesari