ऋषिकेश में इको पार्क बनाने की कवायद तेज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने ली बैठक

punjabkesari.in Sunday, Nov 14, 2021 - 11:38 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत ऋषिकेश के सीमावर्ती टिहरी जनपद के मुनि की रेती में इको पार्क बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है।

कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने सरकारी आवास में इस संदर्भ में बैठक ली। सुबोध उनियाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के इको डायवर्सिटी पार्क बनाने बनाने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य योजना मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल है। लगभग 62 करोड़ की लागत से बनने वाला इको पार्क 2 चरणों मे बनेगा। इसमें पहले चरण की लागत 32 करोड़ और दूसरे चरण की लागत 30 करोड़ रुपए होगी। इसको 50 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। ईको पार्क को सोसाइटी मोड में संचालित किया जाएगा, जिसके चलते ऋषिकेश, मुनिकीरेती और तपोवन में स्थानीय स्तर के रोजगार और पर्यटन में व्यापक वृद्धि होगी।

वहीं सुबोध उनियाल ने कहा कि लाभकारी योजना होने के कारण 5 वर्ष में लागत के वसूली की संभावना व्यक्त की गई है। ऐसा बताया गया कि इससे सम्बंधित फंड के लिए मुख्य सचिव द्वारा बैठक करने के निर्देश दिए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static