AIIMS ऋषिकेश के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 03:31 PM (IST)

 

ऋषिकेशः उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश के एक जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्म​हत्या कर ली।

ऋषिकेश पुलिस के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि 26 वर्षीय डॉ शिवानंद बौन कर्नाटक के जिला बिदर का रहने वाला था और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष का छात्र था। मृतक बौन के शव को पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही एम्स स्टॉफ ने शवगृह में रखवा दिया।

वहीं नेगी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर छात्रावास के कमरे का निरीक्षण करने पर वहां कुछ दवाइयां व इंजेक्शन मिले हैं, जिन्हें पुलिस ने सील कर दिया है। मौत की सही वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। एम्स ऋषिकेश की तरफ से कानून अधिकारी प्रदीप पांडे ने पुलिस को यह सूचना दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static