एयर चीफ मार्शल ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम से की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Mar 14, 2018 - 05:27 PM (IST)

देहरादून(कुलदीप रावत): उत्तराखंड की सीमा चीन और नेपाल से मिलती है। राज्य में चीन की काफी बड़ी सीमा है। इसको सुरक्षित रखने के लिए लगातार भारत सरकार काम कर रही है। 

इसके अन्तर्गत उत्तरकाशी जिले के चिन्यालसौंण में जहां एयर बेस बनाया गया है। वहीं आईटीबीपी के जवान भी हर समय मुस्तैदी के साथ वहां तैयार रहते है। सीमा की सुरक्षा को पुख्ता किए जाने को लेकर एयर चीफ मार्शल हरीकुमार ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के साथ मुलाकात की।

इसके साथ ही उन्होंने सीएम से राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और सुरक्षित करने के लिए सहयोग की मांग की। एयर चीफ मार्शल ने बताया कि हमने एक तोप रडार लगाने की बात सीएम के सामने रखी है, जिसको लेकर सीएम ने सहमति जताई है।