अब श्रद्धालु सीधे पहुंच सकेंगे बाबा विश्वनाथ की नगरी, दून-वाराणसी के बीच शुरू होगी हवाई सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 01:45 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्यवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। देहरादून-वाराणसी के लिए 28 सितंबर से एअर इंडिया की हवाई सेवा प्रारम्भ होने जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इससे धार्मिक नगरी ऋषिकेश और हरिद्वार से श्रद्धालु सीधे बाबा विश्वनाथ की नगरी ‘काशी' पहुंच सकेंगे।

मुख्यमंत्री के उड्डयन सलाहकार कैप्टन दीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्टूबर तक यह सेवा सप्ताह में 2 दिन- बुधवार और शनिवार को संचालित की जाएगी। सीएम रावत ने इसके लिए एअर इंडिया के प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी को धन्यवाद दिया है।

बता दें कि इस साल जून में एअर इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीएम रावत की मुलाकात हुई थी। इस दौरान देहरादून से हवाई सेवाओं में वृद्धि किए जाने पर चर्चा की गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static