यात्रियों के लिए खुशखबरीः 13 सितंबर से फिर शुरू होंगी पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच हवाई सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 05:51 PM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिथौरागढ़ से देहरादून के बीच 13 सितंबर से फिर से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। इतना ही नहीं हेरिटेज की साइट पर ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं हेरिटेज की साइट के अनुसार, एक तरफ का किराया 1760 रुपए है।

जानकारी के अनुसार, हवाई पट्टी निर्माण के 27 साल बाद नैनीसैनी से 17 जनवरी 2019 को 9 सीटर विमान से पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू हुई थी। इसी बीच 9 फरवरी को हैरिटेज कंपनी के 9 सीटर विमान में अचानक तकनीकी खरीबी आ गई, जिसके कारण यह सेवा बंद कर दी गई थी। वहीं हैरिटेज कंपनी नैनीसैनी से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर लगातार प्रयास कर रही थी। इसी के चलते अब 13 सितंबर से फिर से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है।

बता दें कि इस बार देहरादून से पंतनगर के बीच सीधी हवाई सेवा संचालित होगी। इससे पहले देहरादून के लिए फ्लाइट पंतनगर से होकर चलती थी। इसके साथ ही पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच 1 दिन में कुल 2 फ्लाइटें संचालित होंगी।

Nitika