राज्यवासियों के लिए खुशखबरी, पिथौरागढ़-देहरादून के बीच 7 महीने बाद फिर शुरू हुई विमान सेवा

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 10:41 AM (IST)

पिथौरागढ़ः उत्तराखंड में हवाई सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच 7 महीने बाद विमान सेवा शुक्रवार से बहाल हो गई।

डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल 9 फरवरी को दोनों नगरों के बीच विमान सेवा को रोक दिया था। इस रोक की वजह 8 यात्रियों को लेकर उड़े एक विमान का दरवाजा उड़ान के दौरान खुल जाना था। विमान को पंतनगर में आपात स्थिति में उतारा गया था। इसके बाद डीजीसीए ने विशेषज्ञों की एक टीम को मामले की जानकारी लेने के लिए भेजा था।

वहीं निजी कंपनी हेरिटेज एविएशन के प्रवक्ता मिलाप सिंह धामी ने बताया कि विस्तृत जांच के बाद डीजीसीए ने शुक्रवार से विमान परिचालन को बहाल करने की मंजूरी दे दी। उन्होंने बताया कि दोनों नगरों के बीच पंतनगर जाए बिना सीधी विमान सेवा शुरू की गई है।
 

Nitika