कोरोना संकटः एयरपोर्ट कर्मियों ने आसपास की बस्तियों में जरूरतमंदों को बांटा राशन

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 04:16 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में अधिकारियों और कर्मचारियों ने जौलीग्रांट हवाई अड्डे के आसपास की बस्तियों में कोरोना संकट को देखते हुए जरूरतमंदों को लगभग 2 सप्ताह का खाने पीने का सामान वितरित किया।

हवाई अड्डा के निदेशक डीके गौतम ने बताया कि देश में कोविड-19 के बढ़ते हुए संकट के कारण बहुत से दैनिक जीविकोपार्जन करने वाले परिवार खाने पीने से वंचित हो रहे हैं। इसलिए एयरपोर्ट अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगभग 100 जरूरतमंद परिवारों को एक छोटी सी मदद करने की पहल की है। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया आने वाले कुछ दिनों तक जारी रखी जाएगी।

वहीं अधिकारियों ने बताया कि देहरादून एयरपोर्ट को आपातकालीन सेवाओं के लिए सुबह 10:30 से शाम 4:30 तक के लिए नियमित रूप से खोला जा रहा है। आवश्यकता पड़ने पर इस समय को बढ़ाया भी जा सकता है और आगे भी प्राधिकरण के सभी अधिकारी और कर्मचारी इस संकट की घड़ी में सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे।

Nitika