अजय भट्ट ने रूद्रपुर अस्पताल को समर्पित की Hi-tech एंबुलेंस

punjabkesari.in Monday, Aug 17, 2020 - 03:20 PM (IST)

 

नैनीतालः वैश्विक महामारी कोरोना से संक्रमित मरीजों के बचाव और सहूलियत को देखते हुए नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट के सांसद अजय भट्ट की ओर से रूद्रपुर चिकित्सालय को हाईटैक एम्बुलेंस समर्पित की गई। भट्ट ने रविवार को इस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई।

अजय भट्ट ने कहा कि कोरोना को देखते हुए इस हाईटैक एम्बुलेंस को जिला चिकित्सालय को समर्पित किया गया है। अब मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में आसानी होगी और उनकी जान बचाई जा सकेगी। उन्होंने कहा कि 28 लाख रुपए की लागत वाली इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन वेंटिलेटर और अन्य आवश्यक उपकरण लगे हैं।

वहीं सांसद भट्ट ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से ऊधमसिंह नगर जिले में कोरोना की एक प्रयोगशाला जल्द खोली जाएगी। इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा का निर्माण भी किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने धनराशि स्वीकृत कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static