अब देहरादून में विधानसभा का शीतकालीन सत्र, अजय भट्ट ने जताई सहमति

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 01:06 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से राजधानी देहरादून में शुरू होगा। सत्र की तारीखों का ऐलान होते ही गैरसैंण में सत्र करवाए जाने का मुद्दा फिर से गरमाने लगा है। 

जानकारी के अनुसार, विधानसभा का शीतकालीन सत्र जहां एक तरफ गैरसैंण में करवाए जाने पर बहस चल रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के बयान ने मामले को और भी तूल दे दिया है। अजय भट्ट ने बयान जारी करते हुए सत्र को गैरसैंण में करवाए जाने पर असहमति व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि वह गैरसैंण में सत्र करवाने के पक्ष में नहीं हैं। 

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गैरसैंण में सुविधाएं विकसित ना होने तक सत्र नहीं करवाने की बात की है। इसके साथ ही उन्होंने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में विकसित करने का भी दावा किया है। बता दें कि गैरसैंण में विधानसभा का निर्माण कार्य जारी है। इसी बीच आम लोगों को संदेश देने के चलते सत्र को गैरसैंण में करवाया गया था। 

Nitika