BJP अध्यक्ष अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री के आरोपों पर किया पलटवार

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 04:49 PM (IST)

नैनीताल(तारा जोशी): भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आरोपों पर पलटवार किया है। हरीश रावत ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार के 3 मंत्री भूमाफियाओं और खनन माफियाओं के साथ मिले हुए है।

इस आरोप पर अजय भट्ट ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर हरीश रावत के पास एक भी सबूत है तो उनको तुरंत मंत्रियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करवाना चाहिए। अगर फिर भी वह मुकद्दमा दर्ज नहीं करवाते तो उन्हें भी भारतीय दंड संहिता के अनुसार भ्रष्टाचार छिपाने के मामले में दोषी करार दिया जाना चाहिए। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष ने विपक्ष द्वारा वर्तमान सरकार के वित्तीय प्रबंधन को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार के वित्तीय प्रबंधन की सारी कड़ाई तो कांग्रेसी चाट खा गए। ऐसे में वर्तमान सरकार राज्य की वित्त व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी हुई है क्योंकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार के दीमकों की तरह इसे खोखला कर दिया है।