राज्यवासियों को मिली बड़ी सौगात, अजय टम्टा ने त्रिवेणी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 01:31 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड के चंपावत जिले में टनकपुर रेलवे स्टेशन से 21 बोगियों युक्त सिंगरौली तक जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस का केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री ने कहा कि मां पूर्णागिरी के आशीर्वाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास और आम लोगों के सहयोग से 42 सालों के बाद टनकपुर रेलवे स्टेशन से बड़ी लाइन को जोड़ा गया है, जिससे लोगों को प्रयागराज तक सफर करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि टनकपुर को बड़ी रेल लाइन से जोड़कर पीएम मोदी ने पहाड़ के सालों पुराने सपने को साकार किया है।

वहीं अजय टम्टा ने प्लेटफार्म, दुकानों और चालकों के ठहरने के लिए बने रनिंग रूम एवं ध्यान केन्द्र, बोगियों आदि का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। बता दें कि इस रेल सेवा के संचालन से क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों से मैदानी शहरों की और जाने वाली यात्रियों को भी लाभ होगा।
 

Nitika