अजय टम्टा भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ बैठे उपवास पर, कांग्रेस की नीतियों का किया विरोध

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 02:33 PM (IST)

देहरादून(निर्मल उप्रेती): उत्तराखंड में कांग्रेस सांसदों के द्वारा संसद के सत्र में बाधा उत्पन्न करने और सत्र को चलने ना देने के विरोध में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर अल्मोड़ा में धरना दिया। 

केंद्रीय मंत्री ने भाजपा कार्यकर्त्ताओं के साथ मिलकर कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए संसद सत्र को चलने की मांग की। इस दौरान धरने पर बैठे अजय टम्टा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर चर्चा में बदलाव करके लाकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने 193 पर चर्चा से बहिष्कार कर दिया।

अजय टम्टा ने कहा कि भाजपा पीएनबी पर चर्चा करना चाहती थी लेकिन राहुल गांधी और कांग्रेस सांसदों के विरोध के चलते चर्चा नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा और राज्यसभा नहीं चलने दे रही है, जिससे साफ होता है कि कांग्रेस की इच्छा भ्रष्टाचार की है। इसके साथ-साथ कांग्रेस संसद सत्र को भी चलने नहीं देना चाहती। इसके विरोध में सभी सांसद धरने पर बैठे हैं।    
 

Punjab Kesari