परिवार संग पैतृक गांव पहुंचे अजीत डोभाल, कुलदेवी की पूजा के बाद मंदिर को डेढ़ लाख रुपये दिए दान

punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2019 - 03:39 PM (IST)

पौड़ीः देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पत्नी और बेटे के साथ पैतृक गांव पौड़ी पहुंचे। गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ के साथ उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने कुलदेवी की पूजा-अर्चना की। साथ ही मंदिर समिति को डेढ़ लाख रुपये भी दान किए।

अजीत डोभाल शुक्रवार शाम पत्नी और बेटे के साथ पौड़ी जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचे थे। शनिवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे वह गांव घीड़ी स्थित बाल कुंवारी मंदिर पहुंचे। उन्होंने करीब 1 घंटे परिवार के सदस्यों के साथ कुलदेवी बाल कुंवारी की पूजा की। इसके बाद वह ग्रामीणों से मिले और उनका हालचाल पूछा। यहां से वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

बता दें कि, दोबारा एनएसए बनने के बाद वह पहली बार पैतृक गांव आए हैं। पौड़ी की बनेलसीयू पट्टी स्थित घीड़ी गांव में 20 जनवरी, 1945 को जन्मे अजीत डोभाल वर्ष 1968 बैच के IPS अधिकारी हैं। डोभाल भारत के 5वें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। इससे पहले शिवशंकर मेनन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।

Deepika Rajput