अखाड़ा परिषद ने केंद्र सरकार से की मांग, कहा- अयोध्या में बनाया जाए भव्य राम मंदिर

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 06:29 PM (IST)

हरिद्वारः अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने और जम्मू कश्मीर को विशेष स्वायत्ता वाला राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के ‘अनुच्छेद 370' को खत्म करने की शनिवार को केंद्र सरकार से मांग की।

परिषद ने 2021 के कुंभ मेला के लिए आवंटित क्षेत्र में विस्तार करने, मेला क्षेत्र के चारों ओर एक रिंग रोड बनाने की भी मांग की। इसके साथ ही कुंभ के मद्देनजर उसकी छावनियों में स्थायी प्रकृति की चीजें बनाने के लिए 13 आखाड़ों में प्रत्येक को 5 करोड़ रूपए देने की मांग की गई है। वहीं महंत नरेंद्र गिरि की अध्यक्षता में हुई अखाड़ा परिषद की एक बैठक में शामिल हुए अखाड़ों ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव पारित किया।

परिषद ने कुंभ मेला के लिए जल्द ही एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने की मांग की है। बता दें कि परिषद के महासचिव महंत हरि गिरि ने कहा कि मेला क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करवाया जाना चाहिए।

Nitika